बताया जा रहा है कि, ये मगरमच्छ गांव के खतों में ही डेरा जमाए हुए है। रात के अंधेरे में मगरमच्छ दिखने की घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। आलम ये है कि, अब मगरमच्छ की दहशत में किसान अपने खेतों में जाने तक से डर रहे हैं। हालांकि, खेत से गुजर रहे बाइक सवार की सबसे पहले उसपर नजर पड़ी। किसान की ओर से मगरमच्छ का वीडियो भी बनाया, जो अब सामने आया है।
यह भी पढ़ें- सड़क पर घूमता दिखा ‘सफेद हाथी’ : लोग बोले- ये तो भगवान इंद्र का ऐरावत है, आप भी देखें वीडियो
सामने आया मगरमच्छ का वीडियो
बताया जा रहा है कि, ये घटना आवदा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले राडेप गांव की है। जहां रात के समय में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। मगरमच्छ घर के अंदर ना घुस आए इसके लिए कुछ ग्रामीणों ने बाइक पर सवार होकर उसका पीछा करते हुए उसे भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन अंधेरे में अचानक गायब होने के कारण रात के समय गांव के सभी ग्रामीण घरों के बाहर बैठकर जागते नजर आए।
यह भी पढ़ें- ये क्या ! अस्पताल के बाहर ही शुरु हुआ झाड़फूंक का खेल, वीडियो चौंका देगा
अब भी दहशत में ग्रामीण
फिलहाल, गनीमत ये रही कि, मगरमच्छ ने किसी पर अबतक हमला करके कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि, गांव में अब भी मगरमच्छ अपना डेरा जमाए हुए है, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि, यहां आसपास के गांवों में मगरमच्छों के घुसने का खतरा आए दिन बना रहता है।